दोस्तों, जब आप अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करके कोई प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए amazon pay later का इस्तेमाल करके Emi का आप्शन चुनते है, तो वहा आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से Emi करने का आप्शन मिलता है लेकिन बहुत से लोगो के पास क्रेडिट कार्ड नहीं होते जिनके वजह से वह Amazon पर Debit Card से EMI करने का आप्शन चुनते है |
Amazon पर Debit Card से Emi करने का आप्शन तो चुन लेते है लेकिन उनको सही तरीके से पता ही नहीं होता की amazon par debit card se emi kaise kare और उनसे नहीं हो पता क्योंकि उनको डेबिट कार्ड से EMI लेने के क्या शर्ते हैं, उन्हें सही तरीके से पता नहीं होता है |
यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज की लेख में हम amazon se debit card se emi kaise kare और डेबिट कार्ड से EMI लेने के क्या शर्ते हैं इन सभी के बारे में बिल्कुल आसान तरीका से बताएंगे |
यदि आप पूरा लेख पढ़ लेते है, तो अमेज़न के साथ आप उन सभी Emi देने वाली ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर डेबिट कार्ड से Emi करना चुटकियों में जान जाएंगे |
अमेज़न पर डेबिट कार्ड से Emi लेने के शर्तें
अमेज़न पर डेबिट कार्ड से EMI लेने के लिए निम्न शर्तें है | यदि आपने इन condition को पूरा नहीं किया तो आपको अमेज़न पर डेबिट कार्ड से EMI लेने की प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे |
1: अमेज़न पर Emi लेने के लिए आपके पास पहले HDFC, ICICI, Federal, Axis Kotak Mahindra और SBI बैंक के डेबिट कार्ड होना चाहिए क्योंकि यही कुछ बैंक है जो आपको डेबिट कार्ड उपलब्ध कराती है |
2: यदि आपके पास HDFC कार्ड है तो कम से कम ₹3000, ICICI, Federal, Axis और Kotak Mahindra कार्ड हैं तो कम से कम ₹5000 और SBI कार्ड है तो कम से कम ₹8000 की खरीदारी करनी होगी। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो पहली बार तो डेबिट कार्ड से EMI नहीं ले सकते है |
3: अमेज़न पर डेबिट कार्ड से Emi लेकर आप एक लाख रुपया तक ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है | इसमे आपके बैंक से किस्तों में करके अपने ही आप पैसा जमा होते रहेगा |
4: अमेज़न पर डेबिट कार्ड से Emi लेने से पहले अपने बैंक में sms करके पहले बैंक से पूछना पड़ता है की हम EMI ले सकते है की नहीं |
5: अमेज़न पर डेबिट कार्ड से Emi लेने पर बैंक कुछ ब्याज भी लेता है | अलग-अलग बैंक के भिन्न ब्याज हो सकता है |
यह भी पढ़े : Amazon Par Product Return Kaise Kare
Amazon Par Debit Card Se Emi Kaise Kare 2024
दोस्तों,अमेज़न पर तभी EMI का आप्शन आता है जब आप amazon pay later के लिए रजिस्ट्रेशन किए हो नहीं तो आपको debit card से EMI ले सकते है |
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप कको फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले अमेज़न एप्प ओपन करे |
Step 2: इसके बाद जिस प्रोडक्ट को खरीदना है उसे सर्च करके सेलेक्ट करे | अब निचे Emi option पर क्लिक करे |
Step 3: इसके बाद आपको Amazon pay later, debit card EMI, other EMI का आप्शन मिलता है जिसमे आपको debit card EMI पर क्लिक करना है |
Step 4: अब आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन आएगा जिसमे लिखा होगी की आपको कम से कम 5,000 खरीदारी करनी होगी जिसके लिए आपको click here पर क्लिक करना है |
Step 5: इसके बाद आपका जिस बैंक में बैंक अकाउंट ओपन है उस बैंक में निचे दिए गए फोटो को देखकर sms करे की हम अमेज़न पर EMI लेने के लिए योग्य है या नहीं |
Step 6: जब आपके बैंक का sms आ जाएगा की आप EMI लेने के लिए योग्य है तभी भी आप निचे start shopping पर क्लिक करे |
Step 7: इसके बाद आपको जिस प्रोडक्ट को खरीदना है उसे सेलेक्ट करे | अब निचे buy now पर क्लिक करे |
Step 8: इसके बाद EMI पर क्लिक करके select EMI option पर क्लिक करे |
अब add new card पर क्लिक करे |
Step 9: इसके बाद डेबिट कार्ड का डिटेल इंटर करने के बाद enter card detail पर क्लिक करे | अब आपकी मोबाइल नंबर पर otp आ जाएगा | उस otp को इंटर करके कांफोर्म कर ले |
ध्यान रहे यह तभी करना है जब आपके मोबाइल पर बैंक से sms आ जाएगा | अब इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से अमेज़न पर डेबिट कार्ड से EMI ले लेंगे |
अमेज़न पर डेबिट कार्ड से EMI लेने पर कैसे काम करता है?
अमेज़न पर डेबिट कार्ड से EMI की सुविधा प्राप्त करने के लिए, आपको अपने डेबिट कार्ड के साथ कुछ मिनीमम खरीदारी करना होगा।
आपके पास HDFC कार्ड है तो कम से कम ₹3000, ICICI, Federal, Axis और Kotak Mahindra कार्ड हैं तो कम से कम ₹5000 और SBI कार्ड है तो कम से कम ₹8000 की खरीदारी करनी होगी।
यह एक अच्छा तरीका है जिससे लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से Amazon पर ऑनलाइन शॉपिंग करके EMI के माध्यम से पैसा भुगतान करते रहते है | यदि आपने ऐसा नहीं किया तो डेबिट कार्ड से EMI नहीं ले सकते है |
यह भी पढ़े : Amazon Prime Membership Cancel Kaise Kare
क्या अमेज़न पर डेबिट कार्ड से EMI लेने पर बैंक ब्याज लेता है ?
कई लोगों को यह सवाल है कि नो-कॉस्ट EMI पर भी बैंक ब्याज क्यों लगता है? क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI पर की गई खरीदारियों के लिए, बैंक ब्याज लेता है, हालांकि, नो-कॉस्ट EMI ऑफर के तहत, आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले कुल ब्याज की राशि को ऑर्डर की कीमत में से पहले ही एडजस्ट कर दिया जाता है।
FAQs
क्या डेबिट कार्ड से EMI लेने पर बैंक अकाउंट ब्याज लेता है ?
हाँ, डेबिट कार्ड से EMI लेने पर बैंक अकाउंट ब्याज लेता है |
EMI लेने के लिए कितने बैंक डेबिट कार्ड उपलब्ध कराते है?
EMI लेने के लिए HDFC, ICICI, Federal, Axis Kotak Mahindra और SBI बैंक डेबिट कार्ड उपलब्ध कराते है |
Conclusion
दोस्तों, मुझे अब लगता है की अब आप कभी भी अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करके डेबिट कार्ड से EMI करने का आनन्द उठा सकते है |
यदि आपको अभी भी amazon par debit card se emi kaise kare इसके बारे में कोई समस्या आ रही तो बेफिक्र निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताए |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !