Amazon Par Product Return Kaise Kare 2024

दोस्तों, यदि आपने अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करके कोई सामान मंगवाया है | जब वह प्रोडक्ट आपके घर आता है और उसे खोलकर देखते है, तो आपको वह प्रोडक्ट पसंद नहीं आता या फिर आपने जैसा मंगवाया था वैसा नहीं आता जिसके कारण आप अमेज़न पर प्रोडक्ट वापस करना चाहते है |

इसके आलावा यह भी हो सकता है की अमेज़न से मंगाया गया सामान ख़राब हो या फिर आप जो प्रोडक्ट मंगवाए थे उसके बदले कोई और प्रोडक्ट आ गया हो जिसके कारण आप जल्दी से amazon par return kaise kare जानना चाहते है |

तो चिंता मत करिए मेरे साथ भी कुछ ऐसे ही हुआ था जिसकी वजह से अमेज़न से मंगाया गया प्रोडक्ट को वापस करना पड़ा |

तो चलिए आपको भी बहुत आसान तरीका से amazon par product return kaise kare इस लेख के माध्यम से शेयर करुंगा ताकि प्रोडक्ट वापस करके पैसे भी पूरा पा सके |

Amazon Par Product Return Kaise Kare 2024

दोस्तों, अमेज़न आज के जमाने में सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म बन गया है | अमेज़न पर लाखो लोगो को एक दिन में इतने ज्यदा शॉपिंग करने की खास बात यह है की amazon pay later का एक आप्शन देता है जिसके माध्यम से आप emi से प्रोडक्ट खरीद सकते है |

यदि अमेज़न से आच्छा प्रोडक्ट नहीं आया तो वापस भी कर सकते है इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

  • Amazon App ओपन करे
  • Order पर क्लिक करे
  • Return or Replace Items को चुने
  • कारण बताए
  • पेमेंट आप्शन चुनें

Step 1: Amazon App ओपन करे

सबसे पहले आप अपने फ़ोन में अमेज़न ऐप खोलें और तीन लाइन के आइकॉन पर क्लिक करे |

Step 2: Order पर क्लिक करे

इसके बाद order पर क्लिक करके आप अपने सभी ऑर्डर्स को देख सकते हैं। ध्यान दें कि आपको आर्डर करने के बाद 7 से 10 दिन का समय आर्डर वापस करने के लिए मिलता है  |

Amazon Par Product Return Kaise Kare

Step 3: Return or Replace Items को चुने

जिस आर्डर को आप वापस करना चाहते हैं, उसके नीचे Return or Replace Items का ऑप्शन होगा, जिसे आपको क्लिक करना है।

Amazon Par Product Return Kaise Kare

Step 4: कारण बताए

अब आपसे पूछा जाएगा कि आप किस कारण से प्रोडक्ट वापस करना चाहते हैं। कोई भी एक कारण चुनें और Continue पर क्लिक करें।

Amazon Par Return Kaise Kare 3

Return का टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके Continue करें। यहां ध्यान दें कि कुछ प्रोडक्ट्स के लिए रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी हो सकता है।

Step 5: पेमेंट आप्शन चुनें

आपको दो पेमेंट आप्शन मिलेंगे – Amazon Pay वॉलेट या बैंक अकाउंट। अपनी पसंद का आप्शन चुनें और Continue करें।

Amazon Par Return Kaise Kare 4

इन स्टेप को पूरा करने के बाद एक बार डिलीवरी बॉय की आगमन समय और Return Order की पुष्टि करे ।

इसके लिए Confirm your return पर क्लिक करें और 2 से 3 दिनों के भीतर पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा।

Amazon customer care number से बात करके प्रोडक्ट return करे?

यदि आपको ऊपर बताए गए तरीके से आप अपना अमेज़न से मंगाया गया प्रोडक्ट वापस नहीं कर पा रहे तो Amazon customer care number पर 888-280-4331 कॉल करके अपना कारण बताए की आप किस वजह से प्रोडक्ट वापस करना चाहते है |

इतना सब कुछ करने के बाद आप आसानी से product return कर सकते है | लेकिन अगर आप product cancel करना चाहते है तो इस पर आर्टिकल लिखा हुआ है।

अमेज़न पर product return करने से पहले ध्यान रखे बाते

अगर आप अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं और यदि कोई कारण होकर आपको उसे वापस करना पड़ता है, तो यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।

पहली बात यह है कि प्रोडक्ट को रिटर्न करने से पहले आपको यह निश्चित करना चाहिए कि प्रोडक्ट के रिटर्न पॉलिसी की अवधि अब तक valid है।

अगर अमेज़न ने रिटर्न का आप्शन किया है तो आप आसानी से उस प्रोडक्ट को वापस कर सकते हैं।

प्रोडक्ट का पिकअप होने के बाद, आपको 5-7 दिनों में पैसे वापस मिल जाएंगे।

एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपने प्रोडक्ट को कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाया है, तो आपके पास बैंक खाता होना चाहिए क्योंकि रिफंड कभी भी कैश में नहीं होता।

अमेज़न पर मंगाया गया सामान कितने दिन में return हो जाता है?

यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप को सही से फॉलो किए होंगे तो और आपका अभी सामान घर पर नहीं आया होगा तो आपका अमेज़न पर मंगाया गया सामान आसानी से उसी समय वापस हो जाएगा  |

इसके आलावा2 से 3 दिनों के भीतर पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा। दोस्तों, अमेज़न सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ही नहीं बल्कि आप अमेज़न पर affiliate marketing करके भी पैसा कमा सकते है |

FAQs

क्या अमेज़न पर प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए नियम हैं?

जी हां, अमेज़न पर प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए आपको प्रोडक्ट के रिटर्न पॉलिसी की अवधि के भीतर होना चाहिए। इसके बाहर करने पर आपका रिटर्न नहीं किया जा सकता।

अमेज़न पर प्रोडक्ट रिटर्न पैसे का रिफंड कैसे होता है?

प्रोडक्ट पिकअप होने के बाद, 5-7 दिनों के भीतर आपका पैसे वापस आ जाएगा। यदि आपने कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाया है, तो आपके बैंक खाते में ही रिफंड होगा।

क्या कभी भी अमेज़न पर प्रोडक्ट रिटर्न का कैश रिफंड नहीं होता?

हां, अगर आपने प्रोडक्ट को कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाया है, तो रिफंड सीधे बैंक खाते में किया जाता है। कैश में रिफंड का विकल्प नहीं होता।

Conclusion

दोस्तों, यदि आप कभी भी अमेज़न पर शॉपिंग करते है और आपका सामान ख़राब निकलता है तो आप इस लेख की मदद से आसानी से amazon par product return kaise kare जान जायेंगे |

यदि आपको अमेज़न से समन्धित कोई भी सवाल का उतर जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए | अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Leave a Comment