मीशो पर ऑर्डर कैसे कैंसिल करते हैं?

क्या अपने meesho पर गलती से किसी सामान को आर्डर कर दिया है या आर्डर के पैसे भी दे चुके है और आप आर्डर को कैंसिल करना चाहते है तो आप सही लेख पर आ चुके है |

इस लेख में मैने step by step बताया है की मीशो पर ऑर्डर कैसे कैंसिल करते हैं? यदि आर्डर के पैसे दे चुके है तो पैसे वापस कैसे मिलेगा और आर्डर कैंसिल करते समय किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए | तो चलिए जादा बात को बढाए आर्डर कैंसिल करने का process जानते है |

मीशो पर ऑर्डर कैसे कैंसिल करते हैं?

जैसा की आप सभी लोग जानते ही की meesho भारत की सबसे बड़ी e-commerce website में से एक है जहाँ मिनटों में लाखो आर्डर किए जाते है तो ऐसे में यदि आपसे गलती से किसी दूसरे सामान को आर्डर कर दिया है या आर्डर करने के बाद आपका मन बदल गया है |

  • मोबाइल ऐप के माध्यम से
  • वेबसाइट के माध्यम से

तो मैने step by step नीचे order cancel करने का process बताया है | सिर्फ आप हमारे स्टेप को फॉलो करे |

मोबाइल ऐप के माध्यम से

Step 1: मोबाइल ऐप को खोलें और अपने Meesho में लॉग इन करें।

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare

Step 2: ऐप में जाकर My order ऑप्शन पर क्लिक करें।

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare

Step 3: जिस ऑर्डर को cancel करना है, उस पर क्लिक करें और Order cancel पर क्लिक करे।

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare

Step 4: order cancel करने का कारण चुनें और Cancel पर क्लिक करें।

Meesho Par Order Cancel Kaise Kare

वेबसाइट के माध्यम से

Step 1: Meesho के वेबसाइट पर जाएं और अपने meesho account में लॉग इन करें।

Step 2: My order सेक्शन में जाएं और जिस ऑर्डर को cancel करना है, उस पर क्लिक करें।

Step 3: Order cancel बटन पर क्लिक करें और कारण kको सेलेक्ट करे |

Step 4: Cancel पर क्लिक करने से पहले एक बार फिर से confirm करें और order cancel करें।

कस्टमर केयर से बात करके

आप इसके अलावा कस्टमर केयर से बात करके भी आर्डर को order कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: अपने Meesho एप्लिकेशन को ओपन करें और नीचे लेफ्ट साइड में Account का ऑप्शन open करे।

Step 2: अब आपको कस्टमर केयर का नंबर देखेगा।

Step 3: नंबर को कॉपी करें, कॉल करें, और वहां दिए गए ऑप्शन्स में से order cancel करने kओ सेलेक्ट करे |

Step 4: आपका order cancel हो जाएगा और आपको एक verification email मिलेगा।

मीशो पर कब Order Cancel करें

मीशो पर ऑर्डर रद्द करने का सबसे अच्छा समय वह है जब ऑर्डर अभी भी प्रोसेसिंग में हो। एक बार जब ऑर्डर शिप कर दिया जाता है, तो उसे cancel करना मुश्किल और समय लेने वाला हो सकता है। आप निम्नलिखित कारणों से ऑर्डर cancel कर सकते हैं:

  • गलत ऑर्डर प्लेस कर दिया है।
  • उस product की आवश्यकता नहीं है।
  • डिलीवरी टाइम से खुश नहीं हैं।

आप इन कारणों में से किसी भी एक के आधार पर आसानी से meesho order cancel कर सकते हैं।

मीशो पर ऑर्डर के पैसे देने के बाद क्या करे?

दोस्तों, यदि अपने meesho पर आर्डर के पैसे दे चुके है तो इसके लिए आपको जादा घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि meesho पर आर्डर अभी भी कैंसिल कर सकते है |

सबसे पहले ऊपर दिए गए स्टेप से आर्डर कैंसिल कर ले | दो से तीन दिन के अन्दर आपका पैसा मिल जाएगा |

मीशो पर ऑर्डर कैंसिल करते समय ध्यान दे ये बाते  

मै आपको बता देना चाहता हूँ की meesho पर आर्डर कैंसिल करने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते पहले से पता होने चाहिए जो नीचे दिए गए है |

  • यदि आर्डर पहले से ship कर दिया गया है तो वापस करने के लिए पैसे देना पड़ता है |
  • कुछ सामने ऐसे होते है जिसे आप वापस नहीं कर सकते है, जैसे की जल्दी से ख़राब होने वाली सामान आदि |
  • यदि आर्डर के पैसे दे चुके है तो आर्डर कैंसिल करने दे बाद refund लेने के लिए आपको 2-3 दिन का इंतजार करना पड़ता है |

उमीद है की उपर बताई गई बाते आपको समझ में आई होगी |

FAQs

क्या हम मीशो में ऑर्डर कैंसिल कर सकते हैं?

जी हाँ, आपकी आर्डर यदि कन्फर्म नहीं हुई है तो आप असनिसे मीशो में आर्डर कैंसिल कर सकते है |  

क्या मीशो आर्डर कैंसिल करने के लिए ओटीपी पूछता है?

जी नहीं, मीशो में आर्डर कैंसिल करने के लिए ओटीपी नहीं पूछता है |

मीशो का क्या फायदा है?

मीशो का सबसे बड़ा फायेदा यह है की मीशो ऐप में आपको कोई भी प्रोडक्ट बहुत ही कम कीमत में मिल जाती है |

Conclusion

इस लेख को पढ़ने के बाद तो आपको आज पता चल गया होगा की मीशो पर ऑर्डर कैसे कैंसिल करते हैं? इसके साथ ही आर्डर कैंसिल करते समय किन बातो को ध्यान में रखे |

यदि आप कोई भी सामान meesho से आर्डर करते है तो मैने meesho से संबंधित बहुत से लेख लिखा हूँ इसीलिए meesho से कोई भी परेशानी आने पर आप हमारे वेबसाइट पर जरुर आए |

यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करे और हमते social media platforms से जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

Leave a Comment