लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है की अमेज़न से आर्डर किया हुआ सामान पसंद नहीं आता या फिर किसी वजह से उस प्रोडक्ट को कैंसिल करना चाहते है।
दोस्तों, अमेज़न पर आज लाखो लोग एक दिन में घर बैठ ही सस्ते और आच्छा सामान खरीदने के लिए अमेज़न पर से आर्डर करते है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है और आप चाहते है की amazon order cancel kaise kare तो आपको फ़िक्र करने की कोई जरूरत नहीं है।
इस लेख में हम अमेज़न आर्डर कैंसल कैसे करे स्टेप बी स्टेप जानकारी देने वाले है | तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है।
Amazon Order Cancel Kaise Kare 2024
दोस्तों, यदि आप अमेज़न से ऐसा कोई सामान आर्डर किया है जिसे आपको अभी जरूरत नहीं या फिर आपको उस प्रोडक्ट के बदले आप किसी और प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है |
इसी वजह से आप अमेज़न पर की गए आर्डर को कैंसल करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
- Amazon ओपन करे
- 3 लाइन पर क्लिक करें
- Orders को सेलेक्ट करे
- प्रोडक्ट चुने
- View order details चुने
- Cancel item करे
- कारण बताए
- Cancel Checked Item पर क्लिक करें
Step 1: Amazon ओपन करे
सबसे पहले, अपने फ़ोन में Amazon ऐप खोलें।
Step 2: 3 लाइन पर क्लिक करें
इसके बाद राईट साइड में निचे 3 लाइन पर क्लिक करें |
Step 3: Orders को सेलेक्ट करे
अब Orders के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Step 4: प्रोडक्ट चुने
इसके बाद आपके सामने सभी आपके ऑर्डर्स किए हुए सामान की सूची आ जाएगी। आप जिस ऑर्डर को कैंसल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
Step 5: View order details चुने
अब निचे View order details पर क्लिक करें।
Step 6: Cancel Item करे
इसके बाद Cancel item पर क्लिक करें।
Step 7: कारण बताए
कैंसल करने से पहले, आपसे Cancellation Reason पूछा जाएगा कि आपको इस ऑर्डर को क्यों कैंसल करना है। इसे चाहे तो आप छोड़ सकते हैं |
Step 8: Cancel Checked Item पर क्लिक करें
इसके बाद Cancel Checked Item पर क्लिक करें |
इस तरह से आप आसानी से अपने Amazon ऑर्डर को कैंसल कर सकते हैं और चाहें तो आप Cancellation Reason भी बता सकते हैं।
यह भी पढ़े : Flipkart Order Cancel Kaise kare
Amazon order cancel customer care number
यदि आपको आपके आर्डर सेक्शन में कोई ऑर्डर कैंसल करने का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Amazon कस्टमर केयर से बात करके ऑर्डर कैंसल कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले, अमेजन ऐप खोलें और नीचे दिए तीन लाइन के आइकन पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद Amazon Pay और Amazon mini TV का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ से आपको Customer Service का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद Talk to us को सेलेक्ट करे।
Step 4: जिन्हें आपने हाल ही में आर्डर किया है उनकी लिस्ट दिखाई देगी | उस ऑर्डर पर क्लिक करें, जिसे आप कैंसल करना चाहते हैं।
Step 5: इसके बाद Cancel or return an item पर क्लिक करे।
Step 6: अब पूछा जाएगा कि आप आर्डर को क्यों कैंसिल करना चाहते हैं। वहाँ से कोई भी कारण चुनें।
Step 7: इसके बाद Continue to customer service पर क्लिक करें।
Step 8: अब आपको अपनी बातचीत के लिए भाषा चुननी है और नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें, जिस पर आपको कॉल किया जाएगा।
Step 9: अब Call me now पर क्लिक करें, और कुछ ही देर में आपको Amazon कस्टमर केयर से कॉल आ जाएगा।
कॉल के दौरान, आमतौर पर, आपको आपके ऑर्डर कैंसल करने के लिए कारण पूछा जाएगा, और आपका ऑर्डर कुछ ही समय में कैंसल हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare
FAQs
क्या कैंसल होने वाले ऑर्डर का पूरा रिफंड होता है?
हाँ, कैंसल होने पर आपको पूरा रिफंड होता है |
क्या मैं ऑर्डर कैंसल करने के बाद फिर से उसी आइटम को ऑर्डर कर सकता हूँ?
हाँ, आप ऑर्डर कैंसल करने के बाद फिर से उसी आइटम को ऑर्डर कर सकते हैं।
क्या हम अपने ऑर्डर को किसी भी समय कैंसल कर सकते हैं?
हां, आप अपने ऑर्डर को किसी भी समय कैंसल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए भी समय निधारित होता है आप उसी समय के बिच अपना आर्डर कैंसिल करे |
Conclusion
दोस्तों, मुझे अब लगता है की आपको कभी भी amazon order cancel kaise kare यह जानने की आवश्यकता पड़ी तो आप इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड का उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से amazon order cancel कर सकते हैं।
यदि आपको अभी भी इस लेख से कोई समस्या आती है, तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए | हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे |
अतः आपको इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !