Amazon Logout Kaise Kare 2024 – नया तरीके से

दोस्तों, अमेज़न पर लाखो लोग घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग करते है जो की एक आम बात हो गई है | जब आप अमेज़न एप्लिकेशन में लॉगिन करते हैं, तो आपका अकाउंट ओपन ही रहता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि आप अपने अकाउंट से लॉगआउट करना चाहते हैं।

इस लेख में, हम आपको android और iphone में बताएंगे कि amazon logout kaise kare और लॉगआउट करने के फायदे क्या होने वाले है।

तो चलिए इस लेख को शुरू करते है |

Android Me Amazon Logout Kaise Kare 2024

अमेज़न एप्लिकेशन में अकाउंट लॉगआउट करने के लिए आपको एक आसान ऑप्शन मिलता है, जिससे आप आसानी से अपने अकाउंट को डिसकनेक्ट कर सकते हैं।

जब आप अमेज़न एकाउंट लॉगआउट कर देते हैं, तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता है, बल्कि वह अप्लिकेशन से डिसकनेक्ट हो जाता है, जिससे आप दुबारा से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

और जब चाहे तब आप फिर से अमेज़न एप्लिकेशन में अपना यूजरनेम और पासवर्ड दोबारा डालकर लॉगिन कर सकते है।

हमने एंड्राइड में तिन तरीके बताए है जिनकी मदद से आप अमेज़न पर लॉगआउट आसानी से कर सकते है |

  • Amazon App Se
  • Website se
  • Clear Data se

Amazon App से

दोस्तों, अमेज़न एप्प से लॉगआउट करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में अमेज़न एप्प ओपन करे |

Step 2: इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करे |

Step 3: इसके बाद setting आप्शन पर क्लिक करे |

Amazon Logout Kaise Kare 3

Step 4: इसके बाद सबसे निचे Sign Out पर क्लिक करे |

Amazon Logout Kaise Kare 4

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से अमेज़न एप्प से लॉगआउट कर लेंगे |

Website से

दोस्तों, अमेज़न की वेबसाइट से लॉगआउट करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले आप अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |

Step 2: इसके बाद Account & List पर क्लिक करे |

Amazon Logout Kaise Kare 2

Step 3: इसके बाद सबसे निचे Sign Out पर क्लिक करे |

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से अमेज़न की वेबसाइट से लॉगआउट कर लेंगे |

Clear Data से

दोस्तों, अमेज़न लॉगआउट करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में अमेज़न एप्प पर अपनी फिंगर से लॉन्ग प्रेस करें।

Step 2: अब App Info पर क्लिक करे |

Step 3: इसके बाद स्टोरेज में जाकर Clear Data पर क्लिक करे |

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से अमेज़न एप्प से लॉगआउट कर लेंगे |

Iphone Me Amazon Logout Kaise Kare

दोस्तों, यदि आप आईफोन या आईपैड यूज़ करते है तो उसमे अमेज़न लॉगआउट करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

 Step 1: सबसे पहले अपने iphone में अमेज़न एप्प ओपन करे |

Step 2: इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करे |

Step 3: इसके बाद setting आप्शन पर क्लिक करे |

Step 4: अब not you, sign out पर क्लिक करे |

Step 5: इसके बाद पॉपअप आएगा जिसमे आप Sign Out पर क्लिक करे |

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से अमेज़न एप्प से लॉगआउट कर लेंगे |

अमेज़न लॉगआउट करने के क्या फायदे हैं?

अमेज़न एप्लिकेशन से अकाउंट लॉगआउट करने के कई फायदे हैं। पहले तो, अगर आप अपने दूसरे अकाउंट से अमेज़न में लॉगिन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पहले वाले अकाउंट से लॉगआउट करना होगा।

Amazon prime membership भी एक बड़ा फायदा है जो आपको लॉगआउट करने के लिए बदल सकता है। प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग के दौरान shipping या delivery charge नहीं देना पड़ता है और उन्हें कई तरह के कैशबैक ऑफर और रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं।

इसके बावजूद, अगर आपने अपने किसी अकाउंट में प्राइम मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन लिया है और उससे अमेज़न में लॉगिन करने के लिए आपको अपने पहले वाले अकाउंट से लॉगआउट करना होगा।

वैसे तो इसमें switch account वाला फीचर भी मिलता है, जिससे आप अपने दूसरे अकाउंट को भी इसमें जोड़ सकते हैं।

FAQs

क्या अमेज़न अकाउंट से लॉगआउट करने के बाद डेटा सुरक्षित रहता है?

हाँ, जब आप अमेज़न अकाउंट से लॉगआउट करते हैं, तो आपका डेटा सुरक्षित रहता है।

क्या प्राइम मेम्बर्शिप के लाभों का उपयोग करने के लिए हमें लॉगआउट करना होता है?

नहीं, प्राइम मेम्बर्शिप के लाभों का उपयोग करने के लिए आपको अमेज़न अकाउंट से लॉगआउट करने की आवश्यकता नहीं है।

अमेज़न अकाउंट से लॉगआउट करने के बाद कैसे फिर से लॉगिन करें?

अमेज़न अकाउंट से लॉगआउट करने के बाद, आप फिर से वही अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख के माध्यम से जान गए होंगे की android और iphone में amazon logout kaise kare और लॉगआउट करने के फायदे क्या होने वाले है।

यदि आपको इस लेख से समन्धित अभी भी कोई समस्या है, तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Leave a Comment