मुझे अपना फोन अपडेट करना है कैसे करूं?

दोस्तों, क्या आपके फ़ोन में बार बार फ़ोन अपडेट करने का notification आ रहा है और आपको पता ही नहीं है की मुझे अपना फोन अपडेट करना है कैसे करूं?

तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज की लेख में हम फ़ोन अपडेट कैसे करे और फोन अपडेट करने से पहले किन बातो को आपको ध्यान में रखना चाहिए की फ़ोन अपडेट कर लेने के बाद आपको पछताना न पड़े इन सभी के बारे में जानकारी देने वाले है |

इसके आलावा कई लोगो ने यह भी सवाल किया था की फोन बार बार अपडेट क्यों मांगता है और फोन अपडेट करना कितना जरूरी है तो इन सभी का जवाब इस लेख में आज मिल जाएगा |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

अपना फोन अपडेट करने से पहले ध्यान रखे ये बाते

अपना फोन अपडेट करने से पहले ध्यान रखे ये बाते नहीं तो फ़ोन अपडेट कर लेने के बाद पछताना पड़ेगा |

बैटरी चार्ज करे

फोन अपडेट करने से पहले कम से कम 50% बैटरी तक चार्ज कर लें |

Storage की जाच करे

फोन अपडेट करने से पहले storage space full की जाच कर ले | यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपके फोटो विडियो डिलीट भी हो सकते है |

Backup ले

फोन अपडेट करने से पहले सारे जरूरी डाटा का Backup ले लेना चाहए नहीं तो हो सकता है की फोन अपडेट करने के बाद कुछ डाटा डिलीट भी हो जाता है |

Internet या Wi-fi हो

फोन अपडेट करने से पहले आपके फ़ोन में Internet होना चाहिए या फिर Wifi से भी अपडेट कर सकते है |

मुझे अपना फोन अपडेट करना है कैसे करूं?

यदि आपको अपना फोन अपडेट करना है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में setting को ओपन करे |

Mobile ko Update kaise kare 1

Step 2: इसके बाद about phone के अंदर software update / system update पर क्लिक करे |

Mobile ko Update kaise kare 2

Step 3: यदि आपके फ़ोन में अपडेट आया होगा तो update को download करने के लिए आपको download पर क्लिक करे |

Mobile ko Update kaise kare 3

Step 4: इसके बाद install पर क्लिक करते ही आपका फ़ोन अपडेट हो जाएगा |

Mobile ko Update kaise kare 4

फोन बार बार अपडेट क्यों मांगता है?

यदि आपका फ़ोन बार बार अपडेट मांगता है, तो इसका मतलब है की कंपनी ने उस अपडेट में कुछ नया फीचर जोड़ा होगा |

जैसे कम्पनी ने कोई नया फ़ोन जो आपने लिया है उसी का लेटेस्ट वर्शन लॉन्च करती है तो यदि कोई पुराने वाले वर्शन में कमी रहती है, तो वह नया अपडेट भेजती है जिसके कारण वह कमी दूर हो जाती या फिर सिक्योरिटी को ओर ज्यदा स्ट्रांग करना चाहती हो।

यह भी पढ़े :

फ़्लिपकार्ट ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट कैसे करे

फोन अपडेट करना कितना जरूरी है?

दोस्तों, फ़ोन अपडेट करने से आपको नए फीचर मिलते है या फिर आपके फ़ोन में कोई समस्या है तो फोन अपडेट करने से वह समस्या दूर कर सकते है |

जैसे आपका फ़ोन हैंग कर रहा हो, बैटरी जल्दी खत्म हो जा रही हो या फिर कोई एप्प ओपन कर रहे है तो बहुत देर के बाद खुलता हो |

यदि आपके फ़ोन में ऐसे कोई भी समस्या आ रही हो तो फोन अपडेट कर लेना चाहिए जब फ़ोन अपडेट मांगता है |

फोन को अपडेट करने से क्या फायदा होता है?

फोन को अपडेट करने से कई बड़े फायदे है, जो निचे दिए गए है |

1: फोन को अपडेट करने से आपका फ़ोन पहले से फ़ास्ट चलने लगता है |

2: फोन को अपडेट करने से आपको नए फीचर मिलते रहते है |

3: यदि कोई कम्पनी नया फ़ोन जो आपने लिया है उसी का लेटेस्ट वर्शन लॉन्च करती है तो यदि कोई पुराने वाले वर्शन में कमी रहती है तो वह नया अपडेट भेजती है जिसके कारण वह कमी दूर हो जाती है |

4: फोन को अपडेट करने से पहले के मुकाबले आपकी फ़ोन की बैटरी ज्यदा समय तक चलेगी |

5: फोन को अपडेट करने से आपका फ़ोन हैंग नहीं करता है |

6: Phone update के साथ security update भी आपके फ़ोन में आते है जिसे अपडेट करने से डाटा सुरक्षित रहता है |

फोन अपडेट करने से क्या नुकसान होता है?

फोन अपडेट करने से जितने फायदे है उनसे कम ही नुकसान है और कितने लोगो को यह नुकसान अच्छा लगता है और कितने लोगो को नहीं |

1: फोन अपडेट करने से function change हो जाता है जिसके कारण आपको फ़ोन चलाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है |

2: फोन अपडेट करने से Apps इंस्टॉल हो जाते है, जो अपडेट करने से पहले नहीं थे | वैसे तो आप इन्हे डिलीट कर सकते है लेकिन कुछ एप्प ऐसे है जिनको आप डिलीट नहीं कर सकते है |

3: फोन अपडेट करने से आपके पुराने वाले फीचर की जगह पर नए फीचर आ जाते है |

FAQs

फोन कब अपडेट करना चाहिए?

जब आपके फ़ोन में अपडेट करने की notification आए या फिर अपडेट दिखे तो फोन अपडेट करना चाहिए |

क्या अपडेट आपके फोन के लिए खराब हैं?

नहीं, अपडेट करने से आपका फोन खराब नहीं होता है, बल्कि पहले से ज्यदा अच्छा चलने लगता है |

मोबाइल अपडेट नहीं करने से क्या होता है?

मोबाइल अपडेट नहीं करने से आपको कई तरह की समस्या आ सकती है जैसे की बैटरी जल्द खत्म हो जाना या फिर फ़ोन का धीमा चलना |

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको फ़ोन अपडेट कैसे करे इससे समन्धित सभी सवालों का उत्तर आपको मिल गया होगा |

यदि आपको अभी भी कोई फ़ोन अपडेट करने के बाद कोई समस्या आ रही है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए |

यदि आपको इस लेख समझ में आया हो, तो अपने दोस्तों को भी जरुर बताए | अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top