दोस्तों, सभी लोग जानते हैं कि मीशो से कुछ भी सामान खरीद सकते हैं और आपको पता होगा कि आर्डर करते समय हमें एड्रेस इंटर करना पड़ता है |
यदि आप मीशो में एड्रेस आर्डर करने से पहले या आर्डर करने के बाद एड्रेस change करना चाहते है तो मैने इस लेख में step by step बतया है की मीशो में एड्रेस चेंज कैसे करें?
आपको मीशो में कोई भी परेशानी आने पर मीशो कांटेक्ट नंबर और ईमेल कर सकते है जोकि मैने इस लेख में दिया है |
तो चलिए जल्दी से meesho address change करने का step देख लेते है |
मीशो में एड्रेस चेंज कैसे करें? 2024
मीशो में एड्रेस चेंज करने बहुत ही आसान है इसके लिए सिर्फ आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
- मीशो ऐप खोलें
- कार्ट में कोई भी प्रोडक्ट एड करें
- Go To Cart पर क्लिक करें
- अपना एड्रेस डालें
- एड्रेस सेव करें
Step 1: मीशो ऐप खोलें
सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में मीशो एप्लिकेशन खोलें। यदि आपके पास एप्लिकेशन नहीं है, तो आप इसे अपने ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2: कार्ट में कोई भी प्रोडक्ट एड करें
अब, आपको अपने कार्ट में किसी भी प्रोडक्ट को एड करना है। इसके लिए, किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करें और फिर Add To Cart पर क्लिक करें।
Step 3: Go To Cart पर क्लिक करें
Add to Cart पर क्लिक करने के बाद, Go to Cart ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
Step 4: अपना एड्रेस डालें
एक फॉर्म दिखाई देगा, जहां आप अपना एड्रेस डाल सकते हैं। यदि आप नया एड्रेस जोड़ना चाहते हैं, तो +Add New Address पर क्लिक करें।
Step 5: एड्रेस सेव करें
फॉर्म भरने के बाद, Save Address & Continue पर क्लिक करें। नया एड्रेस जोड़ा है तो आर्डर पेमेंट से पहले उसे सेलेक्ट करें जहां आप सामान लेना करना चाहते हैं।
इस आर्टिकल से हम उम्मीद करते हैं कि आपने सीधे और सही तरीके से अपना पता मीशो एप्लिकेशन में बदलने की प्रक्रिया को समझ लिया है। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त प्रश्न हैं, तो कृपया नीचे कमेंट करें।
क्या मीशो का आर्डर करने के बाद एड्रेस बदल सकते है?
दोस्तों, मीशो में आर्डर करने के बाद यदि आर्डर कन्फर्म नहीं हुआ है तो आप निचे दिए गए मीशो नंबर पर कॉल कर सकते है और डिलीवरी address बदल सकते है |
इसके साथ ही यदि आपका आर्डर कन्फर्म हो चूका है तो आप एड्रेस नहीं बदल सकते है ऐसे में आप मीशो आर्डर कैंसिल कर सकते है |
मीशो कांटेक्ट नंबर और ईमेल क्या है?
मीसो में कोई भी परेशानी आने पर आप मीशो कांटेक्ट नंबर और ईमेल कर सकते है जो नीचे दिया गया है |
Meesho contact number: 08061799600
Email: help@meesho.com
FAQs
क्या मैं एक ही समय में एक से अधिक एड्रेस जोड़ सकता हूं?
हाँ, आप अपने मीशो अकाउंट में एक से अधिक एड्रेस जोड़ सकते हैं। आपको बस Add New Address पर क्लिक करके नया एड्रेस जोड़ना होगा।
क्या मैं एक बार जोड़े गए एड्रेस को बदल सकता हूं?
जी हां, आप अपने मीशो अकाउंट में जोड़े गए एड्रेस को कभी भी बदल सकते हैं। आपको सिर्फ “अपना एड्रेस डालें” फॉर्म में जाकर नए एड्रेस को सेव करना होगा।
क्या मैं एक से अधिक एड्रेस को स्विच कर सकता हूं?
हाँ, आप आर्डर पेमेंट से पहले अपने जोड़े गए एड्रेसों में से किसी भी एड्रेस को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको आर्डर पेज पर जाने के बाद नए एड्रेस को सेलेक्ट करना होगा।
Conclusion
एक शब्द में कहे तो इस तरह तो आप मीशो में आसानी से एड्रेस चेंज कर सकते है लेकिन एक बार आर्डर कन्फर्म हो जाने के बाद आप मीशो में एड्रेस चेंज नहीं कर सकते है उसके लिए आप आर्डर कैंसिल करना ही पड़ेगा |
यदि मीशो से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो कृपा करके नीचे कमेंट बॉक्स में जरुरी बताए | इसके साथ ही यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करे |
आपका बहुत ही धन्यवाद !