आप तो पहले से ही जानते होंगे की google pay पूरी दुनिया में online transaction करने के लिए मसहुर है और इसमे आपको सबसे जादा security मिलती है इसीलिए google pay आपकी सभी transaction history save करके रखता है |
जोकि आपके लिए बहुत फायेदा है लेकिन फिर भी आप गूगल पे के सभी transaction को डिलीट करना चाहते है तो मैने इस लेख में आपको step by step बताया है की गूगल पेमेंट ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को कैसे डिलीट किया जाता है? और कुछ इससे सम्बंधित question faq के सेक्शन में दिया है |
तो चलिए बिना देर किया गूगल पे हिस्ट्री डिलीट करने का सबसे आसान तरीका जानते है |
गूगल पेमेंट ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को कैसे डिलीट किया जाता है?
गूगल ने गूगल पे के सभी transaction को डिलीट करने का प्रोसेस बहुत ही आसान रखा है जो नीचे स्टेप्स में बताया गया है | आप सिर्फ स्टेप्स को फॉलो करे |
- Google Pay App खोले
- Profile Picture पर click करें
- Setting में जाएं
- Privacy and Security पर click करें
- Google Account पर क्लिक करें
- Verify पर क्लिक करे
- Password Enter करे
- Transaction history को डिलीट करें
Step 1: Google Pay App खोले
यदि आप हिस्ट्री डिलीट करने की सोच ली है तो सबसे पहले आप Google pay app open करे |
Step 2: Profile Picture पर click करें
गूगल पे ऐप खोल लेने के बाद अब आप अपने profile picture पर क्लिक करे जो टॉप राईट कार्नर में रहता है |
Step 3: Setting में जाएं
अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिख रहे होंगे उसमे से आप Settings में जाए |
Step 4: Privacy and Security पर click करें
अब फिर से आपके सामने बहुत सारे आप्शन देख रहे होंगे जिसमे से आप privacy and security पर क्लिक करे |
अब आप data and personalization के आप्शन पर क्लिक करे |
Step 5: Google Account पर क्लिक करें
अब आपके सामने कुछ लिख हुआ कुछ paragraph दिख रहा होगा जिसमे आप google account पर क्लिक करे | गूगल अकाउंट का text सबसे highlighted होगा |
Step 6: Verify पर क्लिक करे
अब आपके सामने जो नया पेज ओपन हुआ है उसमे आप नीचे scroll करने सबसे अंत में चले जाए और verify पर क्लिक करे |
Step 7: Password Enter करे
जैसे ही आप verify पर क्लिक करते है उसे ही आपके सामने password enter का field आयेगा उसमे आप password enter करके साइड में next पर क्लिक करे |
Step 8: Transaction history को डिलीट करें
अब आपको google pay transaction history delete करने का आप्शन दिख रहा होगा सभी google pay transaction के आगे cross का sign पर क्लिक करके आप एक-एक करके history delete कर सकते है |
यदि आप एक बार में google pay transaction delete करने चाहते है तो डिलीट के आप्शन पर क्लिक करके All time पर क्लिक करे |
गूगल पेमेंट ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने का नुकसान
गूगल पे transaction delete करने से आपको घटा भी होता है | सबसे पहले तो transaction history delete करने से आप जब चाहे अपने transaction को देख नहीं सकते है |
दूसरी की आपकी g pay transaction history delete हो जाने से यदि आप उसे फिर से कुछ देखना चाहते है तो आपको उसके लिए थोडा परेशानी करे google pay services से help लेनी होगी |
FAQs
गूगल पे से 1 दिन में कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?
गूगल पे से 1 दिन में अधिक से अधिक एक लाख रुपये ट्रान्सफर कर सकते है |
UPI की लिमिट क्या है?
UPI की लिमिट अब सेएक लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की लिमिट करते है |
क्या गूगल पे सुरक्षित है?
हाँ, गूगल पे बिल्कुल सुरक्षित है |
UPI में सबसे अच्छा कौन है?
UPI में सबसे अच्छा google pay और phonePe है |
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में अपने बहुत ही आसानी से जान लिया की गूगल पेमेंट ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को कैसे डिलीट किया जाता है? इसके साथ ही अपने इस लेख में जाना की google pay transaction history डिलीट करने से फायेदा नही बल्कि नुकसान ही होता है |
मैने गूगल पे से सम्बंधित बहुत सारे लेख लिखे है जिनको आपको जरुर जानना चाहिए क्योंकि कोई भी परेशानी कभी भी आ सकती है |
यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करे | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !