दोस्तों, सभी लोग जानते है की google pay app से हम online transaction करते है | लेकिन हमें कई बार किसी कारण से google pay account delete करने की जरुरत पड़ती है |
ऐसे में गूगल पे अकाउंट आप दो तरीके से डिलीट कर सकते है पहला google pay account temporary delete और दूसरा google pay account permanently delete कर सकते है |
मैने इस लेख में ये दोनों ही तरीके गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे? इसको step by step बताया है और इसी के साथ गूगल पे अकाउंट डिलीट करने से पहले क्या ध्यान में रखना चाहिए ऐसे ही कुछ important question पर भी चर्चा किया है |
तो चलिए इसको जल्दी से जान लेते है !
गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे?
मै आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ की यदि आप गूगल पे अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की इससे google pay transaction delete और google pay payment details भी डिलीट हो जाएगी |
तो यदि आप चाहे तो पहले से ये सभी details का backup रख ले | तो चलिए बिना देर किए सबसे पहले google pay permanently account delete करने का स्टेप्स देखते है |
- Google Account के website open करे
- Privacy & personalization सेलेक्ट करे
- Download or Delete your data पर क्लिक करे
- Delete a service पर क्लिक करे
- Google pay account delete करे
Step 1: Google Account के website open करे
सबसे पहले आपको myaccount.google.com ओपन करना है | यदि आप इसमे नहीं है तो आपको sign in करना पड़ेगा |
Step 2: Privacy & personalization सेलेक्ट करे
अब आपके सामने कई सारे आप्शन देख रहे होंगे जिसमे से आपको privacy & personalization सेलेक्ट करना है |
Step 3: Download or Delete your data पर क्लिक करे
अब आप जिस पेज पर है उसमे आप स्क्रीन को थोडा नीचे scroll करके download or delete you data पर क्लिक करे |
Step 4: Delete a service पर क्लिक करे
अब आपके सामने जो स्क्रीन है उसमे आप delete a service पर क्लिक करे | उसके बाद आप delete a service पर फिर से क्लिक करे | अब आपको एक बार फिर से sign in करना पड़ेगा |
Step 5: Google pay account delete करे
अब आपको google pay ढूढ़ना है |
फिर उसे सेलेक्ट करके delete पर क्लिक करना है | इस तरह से आप अपने गूगल पे अकाउंट को डिलीट कर सकते है |
Google pay Account डिलीट करने से पहले ध्यान दे ये जरुरी बाते
गूगल पे में हमारे बहुत से इनफार्मेशन होती है चाहे वो payment details या transaction details हो | इसीलिए गूगल पे अकाउंट डिलीट करने से पहले नीचे दिए गए बाते को ध्यान से पढ़े |
- गूगल पे अकाउंट डिलीट करने से पहले transaction details का backup जरुर ले |
- गूगल पे अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद आप वही अकाउंट वापस नहीं ला सकते है |
- गूगल पे अकाउंट डिलीट हो जाने पर आपकी सभी information delete हो जाती है |
दोस्तों, ये थे कुछ बाते जो आपको बताना जरुरी था | यदि कुछ परेशानी आती है तो कमेंट जरुर करे |
FAQs
क्या गूगल अकाउंट डिलीट हो सकता है?
हाँ, अब आप अपने से गूगल पे अकाउंट डिलीट कर सकते है सिर्फ इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है |
गूगल अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है?
गूगल पे अकाउंट डिलीट करने से आपको गूगल अकाउंट में जितने भी आपको डिटेल्स है वह सभी डिलीट हो जाती है |
गूगल अकाउंट डिलीट होने में कितना समय लगता है?
गूगल अकाउंट पूरी तरह से डिलीट होने में लगभग 2 महीने का समय लगता है |
क्या गूगल आपका सर्च हिस्ट्री रखता है?
जी हाँ, गूगल आपको की गई सभी सर्च हिस्ट्री रखता है |
Conclusion
दोस्तों, देखा अपने गूगल पे अकाउंट को डिलीट कैसे करे? इसका स्टेप्स कितना आसान था | अंत में आपसे यह ही कहना चाहूँगा की गूगल पे अकाउंट कोई जरुरी काम पर ही डिलीट करे क्योंकि गूगल पे अकाउंट में आपको सभी transaction history होती है जोकि बेहद ही काम की चीज है |
जैसा की आप जानते है की गूगल पे का अकाउंट डिलीट होने से गूगल पे में सभी डिटेल्स डिलीट हो जाती है इसीलिए आप उसे फिर से वापस नहीं ला सकते है लेकिन आप चाहे तो google pay account create कर सकते है |
यदि आपको इस लेख में कोई भी परेशानी आती है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएगा | मै आपको जल्दी ही रिप्लाई दूंगा | आपका बहुत ही धन्यवाद !