groww app se paise kaise nikale

Groww App से अपने पैसे कैसे निकले? 2024

दोस्तों, यदि आपको अपना पैसा stock market, mutual fund और fixed deposits में निवेश करके पैसा कमाने में आप माहिर है जिसके कारण आप Groww App डाउनलोड कर लिए है |

Groww App से आप पैसा भी कमा लिए है अब आपको पैसे withdrawal करने में समस्या आ रही है, क्योंकि अधिकतर लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ता है |

इसलिए आज की लेख में हम बिल्कुल आसान तरीका से groww app से अपने पैसे कैसे निकले? इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

Groww App से अपने पैसे कैसे निकले?

अगर आपने Groww App में पैसे कमाए हैं और उन्हें अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले Groww App को ओपन करके लॉग इन करे |

Step 2: इसके बाद profile picture पर क्लिक करे |

groww app se paise withdrawal kaise kare 2

Step 3: इसके बाद Withdrawal पर क्लिक करे |

groww app se paise withdrawal kaise kare 3

Step 4: अब जितना पैसा Withdrawal करना चाहते, है उस अमाउंट को इंटर करके Withdrawal पर क्लिक करे |

groww app se paise withdrawal kaise kare 4

Step 5: इसके बाद OK क्लिक करे |

groww app se paise withdrawal kaise kare 5

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से 24 घंटे में पैसा Withdrawal अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है |  यदि राशि 25,000 से अधिक है, तो यह बैंक के कार्य में समय लग सकता है |

Groww App से पैसे Withdrawal नहीं हो रहा?

यदि Groww App से पैसे Withdrawal नहीं हो रहा है, तो निचे दिए गए बातो को ध्यान में रखे |

Groww App से पैसे Withdrawal करने के लिए आपके Groww में minimum 100 रुपया होना चाहिए |

यदि आपके पास minimum 100 रुपया है Withdrawal करने के लिए तो आप कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 91088-00604 फ़ोन करके अपनी समस्या बता सकते है |

लेकिन ध्यान रहे की आप सोमवार से सुक्रवार सुबह के 9am से शाम के 7pm तक और शनिवार को सुबह 9am से दोपहर के 2pm तक ही फ़ोन करके अपनी समस्या बता सकते है |

Groww withdrawal charges कितना है?

Groww App से पैसे कमाने के जैसे भिन्न तरीके है, ठीक उसी प्रकार Groww App से पैसे withdrawal करने में भी चार्ज दिन के हिसाब से अलग-अलग लगते है | जैसे –

0 से 180 दिन तक के पैसा निवेश किए है, तो 4% लगेगा आपके निवेश किए गए पैसे के हिसाब से |

180 से 365 दिन तक के पैसा निवेश किए है, तो 3% लगेगा आपके निवेश किए गए पैसे के हिसाब से |

365 से 545 दिन तक के पैसा निवेश किए है, तो 2% लगेगा आपके निवेश किए गए पैसे के हिसाब से और 545 दिन के बाद का 1% लगता है |

FAQs

Groww App क्या है?

Groww App एक ऐसा ऑनलाइन पैसा इवेस्ट करने का प्लेटफॉर्म है, जहां से आप स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।

Groww App से किन तरीको से पैसे कमाए?

Groww App से आप Stock Market, Mutual Fund, Fixed Deposits, Groww ऐप में साइन अप करके पैसा कमा सकते है |

Groww App से पैसे निकालने में कितना टाइम लगता है?

Groww App से पैसे Withdrawal होने में 24 घंटे लगते है |

Groww App से पैसे निकालने के लिए कितना रुपया चाहिए?

Groww App से पैसे Withdrawal करने के लिए 100 रुपया होना चाहिए |

Groww App के customer care helpline number क्या है?

Groww App के customer care helpline number 91088-00604 है |

Groww App से पैसे Withdrawal नहीं हो रहा तो क्या करे?

Groww App से पैसे Withdrawal नहीं हो रहा तो customer care helpline number 91088-00604 फ़ोन करे |

क्या Groww App फ्री है?

हाँ, Groww App फ्री है |

क्या Groww App में मेरा इन्वेस्ट किया हुआ पैसा safe है?

हाँ, Groww App में आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा safe है |

Groww App में minimum invest करने के लिए कितना पैसा चाहिए?

Groww App में minimum invest करने के लिए 100 रुपया चाहिए |

Groww App किस देश का है?

Groww App अमेरिका देश का है |

Groww App से पैसे Withdrawal करने में चार्ज लगता है?

हाँ, Groww App से पैसे Withdrawal करने में चार्ज लगता है |

Conclusion

इस पोस्ट में हमने देखा कि Groww App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है। सही तरीके से इस स्टेप का पालन करके आप अपने कमाए हुए पैसे आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद, आपको समझ में आ गया होगा कि Groww App से अपने पैसे कैसे निकले?

अगर आपने अभी तक इस ऐप का उपयोग नहीं किया है, तो तुरंत डाउनलोड करें और इसके फायदे उठाएं |

अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top